महाकुंभ भगदड़: एम्बुलेंस सेवा बनी श्रद्धालुओं की लाइफलाइन, सरकार का दावा- सिर्फ 2 मिनट में पहुंचे डॉक्टर्स

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और तत्परता ने बड़े हादसे को सीमित कर दिया?

Advertisement
 एम्बुलेंस सेवा बनी श्रद्धालुओं की लाइफलाइन एम्बुलेंस सेवा बनी श्रद्धालुओं की लाइफलाइन

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

योगी सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और तत्परता ने बड़े हादसे को सीमित कर दिया. घटना में प्रभावित लोगों को बचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दो से तीन मिनट के भीतर 50 से अधिक एंबुलेंस संगम नोज पर पहुंच गईं. लोगों की जान बचाने के लिए एम्बुलेंस ने 100 से अधिक राउंड लगाए गए. इसके साथ ही दो से तीन मिनट के भीतर एक्सपर्ट डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. इस मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम भी चिकित्सकों के साथ घायलों की मदद में जुटी रही.

Advertisement

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस पूरी रफ्तार से घटनास्थल तक पहुंचाई गईं

महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुम्भनगर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों का उपचार किया. इसमें योगी सरकार की आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की बड़ी भूमिका रही. हादसे के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस पूरी रफ्तार से घटनास्थल तक पहुंचाई गईं. जिससेे सिर्फ दो से तीन मिनट के भीतर एक्सपर्ट डॉक्टर और मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: झारखंडः महाकुंभ की भगदड़ में उजड़ा सुहाग, पत्नी से आखिरी फोन कॉल पर कही थी ये बात

घटनास्थल पर ही दिया गया प्राथमिक उपचार

50 से अधिक एंबुलेंस ने बिना रुके फर्राटा भरी और घायलों को तत्काल केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर मरीजों को सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया गया. जिसके बाद मरीजों को रवाना कर दिया गया. जरूरत पड़ने पर कुछ मरीजों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल या तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली अस्पताल) शिफ्ट किया गया.

Advertisement

हर लोकेशन पर पहुंची एंबुलेंस

पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भी चिकित्सा सहायता के लिए एंबुलेंस के मूवमेंट में सहयोग दिया. ग्रीन कॉरिडोर ने एंबुलेंस को हर लोकेशन पर मिनटों में पहुंचने में मदद की, जिससे हादसे में घायल श्रद्धालुओं को बचाया जा सका. करोड़ों की भीड़ के बीच एम्बुलेंस पूरी रफ्तार से चल सके इसके लिए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसने लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

अस्पताल में 100% मेडिकल स्टाफ लगा इलाज में

डॉक्टरों की सारी शिफ्ट एक हो गई.  घायलों के इलाज के लिए 100 प्रतिशत यानी 1000 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ अस्पताल में मौजूद रहा. सुबह और शाम की ड्यूटी वाले सभी डॉक्टर्स अस्पताल में मौजूद रहे. इसके अलावा, वार्ड बॉय और नर्स बड़ी संख्या में डॉक्टर के साथ घायलों को बचाने में लगे रहे. पूरे मेला क्षेत्र में अलग-अलग लोकेशन से डॉक्टर मात्र 3 मिनट में अस्पताल पहुंच गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement