इस पावर कपल की दुनिया फैन… रिटायरमेंट के बाद 29 देशों की यात्रा, बुलेट से घूमी दुनिया

उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले 75 साल के योगेश्वर भल्ला अपनी 70 साल की पत्नी सुषमा के साथ पूरी दुनिया घूम लेना चाहते हैं. अब तक ये कपल बुलेट पर सवार होकर 29 देशों की यात्रा कर चुका है. अपने इस शगल को पूरा करने के लिए उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया था.

Advertisement
योगेश्वर बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें बाइक का बहुत शौक था. योगेश्वर बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें बाइक का बहुत शौक था.

मनीष चौरसिया

  • नोएडा ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

बालों की सफेदी और त्वचा पर उम्र की दरारें इन दोनों के चेहरे पर दिखाई पड़ती हैं. मगर, ये बुज़ुर्ग प्रेमी जोड़ा किसी हसीन ख्वाब से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले 75 साल के योगेश्वर भल्ला अपनी 70 साल की पत्नी सुषमा का बेहद ख्याल रखते हैं. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. दुनिया इन्हें लव बर्ड के नाम से भी बुलाती है. 

Advertisement

इन दोनों की खास बात ये भी है कि रिटायरमेंट के बाद दोनों 29 से ज्यादा देशों की यात्राएं कर चुके हैं. ये दोनों घूमने के इतने हैं शौकीन हैं कि 3 अक्टूबर 1975 को इनकी शादी हुई और 5 अक्टूबर यानी कि शादी के दो दिन बाद ही दोनों श्रीनगर निकल गए, वो भी अपनी बाइक पर.

यह भी पढ़ें- नोएडा-कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा 5 KM लंबा जाम, किसान आंदोलन के कारण सड़कों पर फंसी रही पब्लिक

‘6300 रुपए में ली थी पहली बाइक’

योगेश्वर बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें बाइक का बहुत शौक था, लेकिन वो घर में सबसे छोटे थे. इसलिए परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वो बाइक चलाएं. मगर, शादी के बाद सुषमा ने मेरा पूरा साथ दिया और हमने बाइक पर घूमना शुरू कर दिया. आस-पास के कई शहर हमने बाइक से ही नापने शुरू कर दिए. 

Advertisement

योगेश्वर बताते हैं कि उन्होंने अपनी पहली बाइक अपनी सैलरी से 6300 रुपये में खरीदी थी. हालांकि, बच्चे होने के बाद काफी दिन तक उनका बाइक से लंबी यात्रा करना रुक गया. ये तो सफर में बस एक छोटा सा स्टॉप था.

घूमने के लिए वक्त से पहले लिया रिटायरमेंट

योगेश्वर और सुषमा बताते हैं कि जब तक बच्चों की जिम्मेदारी थी, उन्हें कई पाबंदियों के साथ घूमना पड़ता था. मगर, जैसे ही हमने अपने दोनों बच्चों की शादी की, साल 2011 में हम दोनों ने समय से पहले नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया. उसके बाद फिर से आजाद होकर घूमना शुरु किया. रिटायरमेंट के पहले तक योगेश्वर और सुषमा ने सिर्फ 2-3 विदेश यात्रा की थी. मगर, रिटायरमेंट के बाद अब तक वो 29 देशों की यात्रा कर चुकें हैं. यात्रा का खर्चा कुछ सुषमा की पेंशन और कुछ सेविंग्स से निकलता है.

घुटने की सर्जरी के लिए कई डॉक्टर रिजेक्ट किए

योगेश्वर बताते हैं कि बुलेट उनका पहला प्यार रहा है. हमेशा से दोनों बुलेट पर खूब घूमें. रिटायरमेंट के बाद तो हम लोगों ने बाइकर्स ग्रुप भी ज्वाइन किया. मगर, एक बार योगेश्वर के घुटनों में कुछ दिक्कत हुई. डॉक्टर्स ने कहा कि आपके घुटनों की सर्जरी करनी पड़ेगी. उसके बाद न तो आप बाइक चला पाएंगे और न ही कार चला पाएंगे. 

Advertisement

योगेश्वर बताते हैं कि उन्होंने डॉक्टर्स को सर्जरी करने से मना कर दिया क्योंकि वो न तो बाइक छोड़ सकते थे और न ही कार. फिर उन्हें एक डॉक्टर मिला, जिसने उनसे कहा कि सर्जरी के बाद भी आप आराम से बाइक और कार चला सकते हैं. योगेश्वर जी कहते हैं कि उस डॉक्टर से अगले ही दिन सर्जरी कराने के लिए मैं तैयार हो गया.

जब पहली बार रोए योगेश्वर

योगेश्वर और सुषमा की शादी को 50 साल होने वाले हैं. मगर, दोनों में प्यार किसी नए जोड़े की तरह है. सुषमा बताती हैं कि कुछ दिन पहले वो बीमार हो गई थीं. दो दिन उन्हें आईसीयू में भी रहना पड़ा था. सुषमा बताती हैं कि जब ICU में थी, तो उन्होंने पहली बार योगेश्वर की आंखें नम देखी थीं. 

योगेश्वर कहते हैं कि उन्होंने सुषमा के बगैर कभी जीवन की कल्पना ही नहीं की. वो चाहते हैं कि इस दुनिया से दोनों साथ साथ ही जाएं. इन दोनों की कहानी प्यारभरी तो है ही, लेकिन दोनों की कहानी नई पीढ़ी को प्रेरणा भी देती है. दोनों आज तक एक दूसरे के बिना कहीं नहीं गए. अब दोनों की चाहत है कि एक साथ पूरी दुनिया घूम ली जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement