उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में बड़ी घटना हो गई. यहां एक आटा मिल में हुए धमाके ने आसपास के लोगों को चौंका दिया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना तब हुई, जब मिल की मशीन में लगा एक पत्थरनुमा पुर्जा अचानक टूट गया और उसके टुकड़े इधर-उधर बिखर गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना मुगलसराय क्षेत्र की आशा मिल में हुई, जहां 42 वर्षीय मजदूर मुख्तार मशीन के पास काम कर रहा था. मशीन के भीतर लगे भारी पत्थरनुमा पार्ट के अचानक फट जाने से जोरदार धमाका हो गया, इसमें मुख्तार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. अन्य मजदूरों ने तुरंत दोनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: मॉडल टाउन में बिल्डिंग गिरने से 1 मजदूर की मौत 2 घायल, ठेकेदार और मालिक पर कार्रवाई
सीओ कृष्ण कुमार शर्मा के अनुसार, अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल मजदूर का इलाज चल रहा है. मुख्तार की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया. परिवार वालों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. उनका आरोप है कि मिल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रशासन ने भी हादसे के कारणों का पता लगाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
aajtak.in