'स्कॉर्पियो और अपने घर की जमीन मेरे नाम कराओ', पति ने मारपीट कर पत्नी को निकाला

बांदा से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति दहेज में स्कोर्पियो और उसके मायके की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की मांग कर रहा है. डिमांड पूरी न होने पर पति ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और वह काफी समय से मायके में रह रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि डिमांड पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पति दहेज में स्कोर्पियो और मायके की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की मांग कर रहा है. 

Advertisement

दहेज की डिमांड पूरी न होने पर पति ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और वह काफी समय से मायके में रह रही है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 3 ससुरावालों के खिलाफ दहेज का केस दर्ज किया है. यह मामला बिसंडा थाना इलाके का है, यहां रहने वाली महिला की शादी साल 2009 में शहर कोतवाली इलाके में हुई थी. 

पति ने दहेज में मांगी स्कॉर्पियो और मायके की जमीन 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा. लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज की डिमांड करने लेगे. सास, ससुर और पति एक स्कॉर्पियो और मायके की जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगे. इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई और मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा.  

Advertisement

पुलिस ने पति समेत 3 ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया

इस मामले पर थाना प्रभारी बिसंडा केडी त्रिपाठी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति समेत तीन ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement