बिना तलाक दिए महिला की करा दी दूसरी शादी, पति ने दर्ज कराया FIR फिर साले ने जीजा पर चाकू से किया अटैक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रोहित तिवारी की शादी सदर कोतवाली अवस्थी खेड़ा की रहने वाली पूजा मिश्रा से 21 दिसंबर 2021 में हुई थी. वो भी शादी बिना दहेज के. आरोप है कि शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा. इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज करा दी. मामला कोर्ट पहुंच गया और लड़की अपने मायके में रहने लगीं.

Advertisement
जीजा अस्पताल में भर्ती. जीजा अस्पताल में भर्ती.

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया. घायल जीजा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने बिना तलाक दिए ही पत्नी की दूसरी शादी करा दी गई. इसको लेकर शख्स ने पत्नी समेत ससुरालवाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के श्रीनगर मोहल्ला के एक युवक की शादी तीन साल पहले उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली लडकी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों में विवाद होने लगा. इसके बाद लड़की अपने मायके में रहने लगी. मायके वालों ने बिना तलाक के लड़की की शादी दूसरी जगह चोरी-छिपे करा दी. बिना तलाक के दूसरी शादी करने पर लड़के ने पत्नी समेत ससुरालवाले पर मामला दर्ज करवाया. इसी मामले में लड़की के छोटे भाई शिवम मिश्रा ने जीजा पर शुक्रवार देर रात चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bareilly: बहन की लव मैरिज से था खफा, भाई ने 19 साल बाद ससुराल आए बहनोई को उतार दिया मौत के घाट

'पीड़ित पर दहेज मांगने का मुकदमा भी दर्ज'

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के शुक्लागंज श्रीनगर के रहने वाले सुनील तिवारी ने अपने बेटे रोहित तिवारी की शादी सदर कोतवाली अवस्थी खेड़ा निवासी संजय मिश्रा की बेटी पूजा मिश्रा के साथ 21 दिसंबर 2021 में की थी. शादी बिना दहेज के हुई थी. पत्नी ने अपने पति रोहित तिवारी के खिलाफ दहेज मांगने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था. मामला कोर्ट तक पहुंच गया और लड़की अपने मायके में रहने लगी.

Advertisement

'पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप'

घायल पति रोहित तिवारी ने बताया की उसकी पत्नी ने दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया था. फिर उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी गई. बिना तलाक के दूसरी शादी करने पर घायल पति ने 16 मार्च को गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मुकदमे के लिए दरोगा ने साक्ष्य मांगे थे. तभी शुक्रवार शाम वे थाने गया था. साथ ही उसने यह भी बताया की आरोपी बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला के ऑफिस में काम करता है. इसीलिए उसको न्याय नहीं मिल रहा है और उल्टा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी. इसकी शिकायत एसपी से लेकर डीएम तक की गई थी. पर कोई सुनवाई नहीं की गई. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया की 14 जून को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रात करीब साढ़े दस बजे एक सूचना मिली कि रोहित तिवारी को राम जी तिवारी ने अपने अन्य दो-तीन साथियों के साथ मिलकर झंडे वाले चौराहे पर मारपीट की और सीने में चाकू मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रोहित तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी राम जी तिवारी रोहित का रिश्ते में साला लगता है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement