बांदा: घर में लगी आग, बुझाते समय गीली कच्ची दीवार महिला पर गिरी, हुई मौत

बांदा में आग बुझाते समय एक महिला की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पानी से बुझाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान घर की कच्ची दीवार उस पर गिर गई और महिला की उसमें दबने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
घर की दीवार गिरने से महिला की मौत घर की दीवार गिरने से महिला की मौत

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां आग बुझाते समय एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में आग लग गई थी और महिला पानी से बुझाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान घर की कच्ची दीवार उस पर गिर गई और महिला की दबने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पवैया गांव की है. यहां रहने वाले रामफल के घर में आग लग गई थी.

दीवार गिरने से महिला की मौत

ग्रामीणों द्वारा पानी से आग बुझाया जा रहा था इसी दौरान फूल कुमारी पर गीली और कच्ची दीवार उस पर गिर गई. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर CHC के चिकित्सा अधिकारी सीपी चोपड़ा ने बताया कि महिला को उसके परिजनों द्वारा यहां लाया गया था. जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दे दी गई थी. परिजनों ने बताया कि दीवाल में दब गई थी. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement