ससुराल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बांदा में एक शादीशुदा महिला शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति और सास दहेज में चार पहिया गाड़ी और सोने की चैन की डिमांड कर रहे थे. न मिलने पर प्रताड़ित करते थे. इसी के चलते इन्होंने बेटी को मारकर उसके शव को फंदे पर लटका दिया.

Advertisement
महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शादीशुदा महिला शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि पति समेत ससुराल वाले दहेज में कार और सोने की चैन की डिमांड कर रहे थे. न मिलने पर उसे मारकर फंदे पर लटका दिया.

Advertisement

पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 27 साल की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने साल 2018 में अपनी बेटी की शादी की थी. उसके बाद से ही ससुराल वाले उसे तंग करने लगे थे. 

ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव

मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति और सास दहेज में चार पहिया गाड़ी और सोने की चैन की डिमांड कर रहे थे. न मिलने पर प्रताड़ित करते थे. इसी के चलते इन्होंने बेटी को मारकर उसके शव को फंदे पर लटका दिया.   मृतका का एक 4 माह का बेटा है.

Advertisement

पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया

वहीं इस मामले पर DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में एक महिला ने खुदकुशी की. उसके परिजनों ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement