SP ऑफिस में महिला ने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, पड़ोसी से है नाली का विवाद

गाजीपुर में एक महिला अपने पूरे परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगी. पीड़ित महिला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामूपुर गांव की रहने वाली है और पड़ोसी के साथ नाली को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
महिला ने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी करने का प्रयास किया महिला ने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी करने का प्रयास किया

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक महिला ने पेट्रोल डालकर अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया. महिला अपने पूरे परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. पुलिस ने परेशान परिवार को अपनी हिरासत ले लिया है और उनसे बातचीत कर समस्या का समाधान करने की कोशिश में जुटी है.   

Advertisement

सूचना मिलते ही एसपी सीटी ज्ञानेंद्र मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जनता दर्शन के दौरान ये सूचना मिली थी, पीड़ित महिला गीता देवी करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामूपुर गांव की रहने वाली है और पड़ोसी से उसका नाली को लेकर विवाद चल रहा है.

महिला ने परिवार के साथ खुदकुशी का प्रयास किया 

इस विवाद के चलते महिला बुधवार को अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और परिवार के साथ खुदकुशी करने का प्रयास करने लगी. महिला के साथ उसका पति और तीन बच्चे भी थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पीड़ित परिवार की समस्या सुलझाने के प्रयास में लगी पुलिस  

बताया जा रहा है कि महिला का पड़ोसी से इस विवाद को लेकर समझौता हो गया था, लेकिन अब वह उस राजीनामे को नहीं मान रही है. पिछले 15 साल से नाली ऐसे ही बह रही है. मौके पर महिला के साथ अधिकारियों को भेजकर ग्राउंड पर मौजूदा हालात को देखेंगे और फिर उसका समाधान कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement