'अश्लील मैसेज, छूने की कोशिश और ...,' विदेशी छात्र से परेशान महिला प्रोफेसर

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने विदेशी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप है कि छेड़खानी और बदतमीजी करने के साथ ही छात्र अश्लील मैसेज भी भेजता है. छात्र की इन हरकतों के परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

यूपी में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने विदेशी छात्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. वो मूल रूप से मॉरीशस का रहने वाला है. महिला प्रोफेसर का आरोप है कि छेड़खानी और बदतमीजी करने के साथ ही छात्र अश्लील मैसेज भी भेजता है. शिकायत पर लंका थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

बदतमीजी, अश्लीलता और छेड़खानी का आरोप

गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने ही विभाग में पढ़ने वाले मॉरीशस के छात्र पर बदतमीजी, अश्लीलता और छेड़खानी का आरोप लगा है. इस पर मामला बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड (Proctorial Board) से होता हुआ लंका थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

'अक्सर छूने की कोशिश करता'

असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, 'छात्र उनके ऑफिस में जबरदस्ती घुस आया और तोड़फोड़ करने लगा. वो आए दिन अश्लील मैसेज भेजता है. इतना ही नहीं गंदी नजर से देखने के साथ ही अक्सर छूने की भी कोशिश करता है.'

'परेशान और आत्महत्या के लिए मजबूर'

इसके बारे में उन्होंने विश्वविद्यालय के तमाम जिम्मेदार लोगों से शिकायत भी की है. टीचर्स काउंसिल ने छात्र के विभाग में प्रवेश पर रोक भी लगा दी है. बावजूद इसके वो अक्सर विभाग में आ जाता है और बदतमीजी करता है. उसकी हरकतों के वो परेशान हैं और आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

डीसीपी आर एस गौतम का बयान

इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आर एस गौतम ने बताया कि महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने थाने में शिकायत दी है. केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement