पत्नी ने की ऐसी शिकायत... पुलिस ने चिता से उठा लिया पति का शव, सच्चाई कर देगी हैरान

मेरठ में एक शख्स की संदिग्ध मौैत होने के बाद उसकी पत्नी ने ससुराल पहुंचकर बवाल काट दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की परिजनों ने ही हत्या की है और अब अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इस शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के पति के शव को चिता से उतार दिया.

Advertisement
महिला की शिकायत पर नहीं हुआ अंतिम संस्कार महिला की शिकायत पर नहीं हुआ अंतिम संस्कार

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति की मौत पर जमकर हंगामा किया. पत्नी का आरोप था कि ससुराल वालों ने उसके पति को मार दिया और उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर श्मशान घाट पहुंचकर चिता को जलने से रुकवा दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.

Advertisement

दरअसल ये मामला मेरठ के मेडिकल क्षेत्र का है जहां विवेक नाम का शख्स स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करता था, उसकी पत्नी भावना पति से लड़ाई के बाद काफी दिनों से मायके में रह रही थी. रविवार को जब भावना को पता चला कि उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और उसके परिजन अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

इस पर महिला ससुराल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. महिला ने पति के परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और श्मशान घाट पहुंचकर विवेक के अंतिम संस्कार को रोक दिया. चिता से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

इस मामले में सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि भावना नाम की महिला ने सुबह लगभग 8:00 बजे आकर सूचना दी कि उसके पति की परिजनों ने हत्या कर दी है.

Advertisement

इस सूचना पर तत्काल मेडिकल पुलिस जांच पड़ताल में पहुंची और पता चला है कि विवेक के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट सूरजकुंड गए हैं. तत्काल पुलिस सूरजकुंड पहुंची और उसके अंतिम संस्कार को रोककर शव कब्जे में ले लिया. महिला की शिकायत पर अब पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement