UP: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी एक लाख रुपये की सुपारी, पति की हत्या के बाद शव को नहर में फेंका

सीतापुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी और शव नहर में फेंक दिया. शक से बचने के लिए पत्नी ने गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
हत्या के आरोप में पत्नी समेत तीन गिरफ्तार हत्या के आरोप में पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की सीतापुर पुलिस ने 26 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी.

सीतापुर के थाना मानपुर के नसीरपुर देवकलिया गांव के संजय वर्मा का शव बाराबंकी जिले की नहर में बरामद हुआ था. पुलिस जांच में पत्नी नेहा वर्मा और उसके प्रेमी बादशाह आलम का नाम सामने आया. हत्या के बाद शक से बचने के लिए नेहा ने 27 फरवरी को संजय की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

Advertisement

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि संजय वर्मा अपनी पत्नी नेहा और बादशाह आलम के रिश्ते का विरोध कर रहा था. इसके चलते नेहा ने बादशाह आलम और उसके साथी मोहित वर्मा और रवि को एक लाख रुपये का लालच देकर पति की हत्या करवा दी.

पत्नी ने कराई पति की हत्या

26 फरवरी को संजय की चाकू से गला काटकर हत्या की गई और शव शारदा नहर में फेंक दिया गया. 3 मार्च को बाराबंकी के बड्डूपुर इलाके में शव बरामद हुआ, जिसके बाद मृतक के भाई ने उसकी पहचान की.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और एक मोटरसाइकिल (UP 71 BE 8340) बरामद की है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. हत्या के इस खुलासे से हर कोई हैरान है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement