बड़ा भाई करता था पत्नी से छेड़छाड़, विरोध करने पर छोटे भाई को छत से फेंका, टूट गए दोनों पैर

कानपुर से दो भाइयों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. छोटे भाई का आरोप है कि उसका बड़ा भाई उसकी पत्नी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता है, जब उसने इसका विरोध किया तो पहले उसे पीटा गया. फिर छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए.

Advertisement
बड़े भाई ने छोटे को छत से फेंका तो टूट गए दोनों पैर बड़े भाई ने छोटे को छत से फेंका तो टूट गए दोनों पैर

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

कानपुर से दो भाइयों के बीच विवाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि बड़ा भाई अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. जब इसका विरोध छोटे भाई ने किया, तो बड़े भाई ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. इसकी वजह से उसके दोनों पैर टूट गए.

रिश्तेदार अपने गोद में पीड़ित को लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित सुरेश ने बताया कि वह अपने पिता के साथ रहता है. साथ में बड़ा भाई उमेश भी रहता है. बड़ा भाई उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता है.

Advertisement

बड़े भाई छोटे भाई की पत्नी से की छेड़छाड़ 

रविवार की सुबह बड़े भाई उमेश ने उसकी पत्नी का हाथ पकड़ने की कोशिश की. जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने अपने बच्चों के साथ मिलकर मुझे उठाकर छत से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने की वजह से दोनों पैर टूट गए. जबड़े में भी चोट आई है. सुरेश ने बताया कि अब वह चलने में लाचार हो गया है. 

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश 

इस मामले पर एडीसीपी पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि दो भाइयों के विवाद का मामला सामने आया था. बिठूर के थानेदार को जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement