साथ जिए, साथ मरे... पति की मौत का गम सहन नहीं कर सकी पत्नी, जहर खाकर दी जान, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor) में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. यहां पति की मौत के सदमे को पत्नी सह नहीं पाई और जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर एक साथ किया गया.

Advertisement
पति-पत्नी, जिनकी हो गई मौत. (File) पति-पत्नी, जिनकी हो गई मौत. (File)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

बिजनौर के मसनपुर गांव में एक ऐसी घटना सामने आई, जो भावुक कर देने और आंखों में आंसू ला देने वाली है. यहां एक महिला ने अपने जीवनसाथी को खो दिया, इसके बाद वह दुख सहन नहीं कर पाई. महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इसके बाद दोनों की अंतिम यात्रा साथ निकली, एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसने हर आंख को नम कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव मसनपुर की है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय भीम सिंह बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज ऋषिकेश के एम्स और देहरादून के डोईवाला जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी पत्नी 42 वर्षीय राजकुमारी दिन-रात उनकी सेवा में लगी रहीं.

यह भी पढ़ें: मेरी मौत के बाद कोई भी पैसा...पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदा शख्स

सोमवार की शाम इलाज के दौरान भीम सिंह ने दम तोड़ दिया. इसके बाद जब मंगलवार की सुबह उनका शव गांव लाया गया तो राजकुमारी शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रहीं. पति की मौत का सदमा इतना गहरा था कि राजकुमारी थोड़ी देर बाद चुपचाप अपने कमरे में चली गईं. कुछ समय बाद घरवालों ने उन्हें बेहोश पाया.

परिजन आनन-फानन में उन्हें बिजनौर के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर एक ही चिता पर किया. गांव में इतना गम था कि पड़ोसियों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दलित परिवार मजदूरी कर अपना गुजारा करता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement