उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पुलिस कांस्टेबल पर उसकी पत्नी ने मारपीट का केस दर्ज कराया है. सिपाही की पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है. जब उसने फोन पर अपने परिवार वालों इस घटना के बारे में बताया तो पति ने फोन छीनकर तोड़ दिया. पति की पिटाई से परेशान होकर महिला ने पुलिस के अधिकारियों से लेकर सीएम से जान बचाने की गुहार लगाई है.
एसपी के आदेश पर आरोपी कांस्टेबल पर हत्या की कोशिश, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी कांस्टेबल झांसी जिले के मउरानीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले है और बांदा जिले में डायल 112 में हेड कांस्टेबल हैं.
स्टेबल पति ने पत्नी के साथ की मारपीट
पत्नी का कथित तौर पर आरोप है कि पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता है और तीन मई को दोपहर उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. साथ ही उसका सिर को दीवार पर मारा, जिससे वो घायल हो गई. मदद के लिए मायके फोन किया तो फोन छीनकर मायके वालों को धमकाया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया
पति की इन हरकतों से परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत की. बावजूद इसके पति की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उसने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. महिला का यह भी कहना है कि उसने पहले कई बार शिकायत की. अफसरों ने समझाया पर वो नहीं माना और मरापीट करता रहा. थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिद्धार्थ गुप्ता