पत्नी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले कांस्टेबल पर केस दर्ज, पीड़िता ने CM से लगाई गुहार

एसपी के आदेश पर आरोपी कांस्टेबल पर हत्या की कोशिश, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी कांस्टेबल झांसी जिले के मउरानीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले है और बांदा जिले में डायल 112 में हेड कांस्टेबल हैं. पत्नी का कथित तौर पर आरोप है कि कांस्टेबल पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता है.

Advertisement
पत्नी ने कांस्टेबल पति पर दर्ज कराया केस पत्नी ने कांस्टेबल पति पर दर्ज कराया केस

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पुलिस कांस्टेबल पर उसकी पत्नी ने मारपीट का केस दर्ज कराया है. सिपाही की पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है. जब उसने फोन पर अपने परिवार वालों इस घटना के बारे में बताया तो पति ने फोन छीनकर तोड़ दिया. पति की पिटाई से परेशान होकर महिला ने पुलिस के अधिकारियों से लेकर सीएम से जान बचाने की गुहार लगाई है. 

Advertisement

एसपी के आदेश पर आरोपी कांस्टेबल पर हत्या की कोशिश, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी कांस्टेबल झांसी जिले के मउरानीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले है और बांदा जिले में डायल 112 में हेड कांस्टेबल हैं.

स्टेबल पति ने पत्नी के साथ की मारपीट

पत्नी का कथित तौर पर आरोप है कि पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता है और तीन मई को दोपहर उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. साथ ही उसका सिर को दीवार पर मारा, जिससे वो घायल हो गई. मदद के लिए मायके फोन किया तो फोन छीनकर मायके वालों को धमकाया. 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया

पति की इन हरकतों से परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत की. बावजूद इसके पति की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उसने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. महिला का यह भी कहना है कि उसने पहले कई बार शिकायत की. अफसरों ने समझाया पर वो नहीं माना और मरापीट करता रहा. थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement