'जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना', मकान मालिक से पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, सल्फास की गोलियां खाकर दी जान

झांसी के मऊरानीपुर में, पत्नी के धोखे से आहत डालचंद्र अहिरवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने वीडियो में कहा, "जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना." मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी का मकान मालिक से अफेयर था और उसने डालचंद्र को उसी से पिटवाया था.

Advertisement
मृतक डालचंद्र अहिरवार (फाइल फोटो) मृतक डालचंद्र अहिरवार (फाइल फोटो)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

कहते हैं कि प्यार में इंसान सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन धोखा नहीं. कुछ ऐसा ही हुआ झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले उस शख्स के साथ हुआ जिसने मरने से पहले एक वीडियो बनाया. जिसमें वह अपनी पत्नी का नाम लेते हुए कहते हुए नजर आ रहा है कि 'मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना, मैं मरना नहीं चाहता था.' इसके बाद उसने जहर खा लिया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

आपको बता दें कि मृतक का नाम डालचंद्र अहिरवार था. वह झांसी के लहचूरा थानान्तर्गत इमलौटा गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार, उसकी शादी 2015 में घाट कोटरा की रहने वाली जानकी से हुई थी. उसका 8 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है. शादी के कुछ साल पहले डालचंद्र प्राइवेट नौकरी करने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ गया था.  वहां वह पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ ले गया था. 

ममेरे भाई विनोद ने बताया कि डालचंद्र परिवार के साथ बहादुरगढ़ में रहता था, जबकि मेरा परिवार फरीदाबाद में रहता था. एक महीने पहले डालचंद्र अचानक मेरे पास आया और रोने पीटने लगा. मुश्किल से उसे शांत कराया और जानकारी ली. इसपर उसने बताया कि मेरी पत्नी का मकान मालिक से अफेयर है. विरोध करने पर मुझे उसी से पिटवा दिया और मोबाइल भी छीन लिया. 

Advertisement

आत्महत्या से पहले पति ने बनाया रोते हुए वीडियो

विनोद ने कहा कि समझाने-बुझाने पर फिर डालचंद्र अपने घर चला गया और उसकी पत्नी मायके चली गई. डालचंद्र ने पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी, अब पत्नी जमीन बेचने की बात कह रही थी. उसके परिवार वाले भी पत्नी का ही साथ दे रहे थे. इससे आहत होकर आखिर में डालचंद्र ने जहर खाकर जान दे दी. 

मरने से पहले डालचंद्र ने 2 मिनट 3 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा, "याद रखना जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना." मृतक के साले नंदकिशोर ने बताया कि डालचंद्र ने सल्फास की 3 गोलियां खाई थीं, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई. 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि डालचंद्र की पत्नी का अफेयर था, उसने पति को अपने प्रेमी से पिटवाया और जमीन बेचने का दबाव बनाया. वहीं, साले नंदकिशोर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जीजा शराब पीकर मारपीट करते थे, जिससे झगड़ा होता था. उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement