'पत्नी मुझ पर जुल्म ढहाती है...', पति ने मेरठ पुलिस के सामने बयां किया दर्द, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश का लगाया आरोप

मेरठ में एक पति ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी पर उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की भी कोशिश की.

Advertisement
मेरठ में पति-पत्नी के बीच झगड़ा (सांकेतिक फोटो) मेरठ में पति-पत्नी के बीच झगड़ा (सांकेतिक फोटो)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

यूपी के मेरठ में एक पति ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी पर उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की भी कोशिश की. पति ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. हालांकि, पत्नी ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.  

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर का है. यहां असम के रहने वाले ने युवक ने बताया कि उसकी शादी ज्वालापुर हरिद्वार की रहने वाली लड़की से 6 साल पहले हुई थी. युवक के मुताबिक, अक्सर उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती है. उसका उत्पीड़न करती है और मारपीट करती है. 

पत्नी के झगड़े से परेशान पति का दावा है कि हद तो तब हो गई जब लड़ाई-झगड़े के दौरान पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट तक काटने की कोशिश की. आरोप है कि पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांधे और उसके चाकू से प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश की. वह पति पर घरजमाई बनने का दबाव बना रही थी. 

पति-पत्नी

बकौल पति- इन हरकतों की वजह से मेरठ पुलिस से पत्नी की शिकायत की है. जिसपर पुलिस ने जांच के बाद एक्शन लेने की बात कही है. शिकायतकर्ता युवक का कहना है कि मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी हुई लेकिन पत्नी नहीं मानी. पत्नी मुझ पर जुल्म ढहाती है. मेरे बुजुर्ग माता-पिता से झगड़ा करती है.  

Advertisement

वहीं, पत्नी ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और कहा कि उसके पति का एक दूसरी महिला से संबंध है. जिसका विरोध करने पर उसने फर्जी आरोप लगाए हैं. मामले में मेरठ के सीओ कोतवाली ने बताया कि थाना लोहिया नगर अंतर्गत जाहिदपुर के रहने वाले एक युवक द्वारा अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement