जेल से छूटने के बाद लाव-लश्कर के साथ गोरखपुर पहुंचे विनय शंकर तिवारी, योगी सरकार पर जमकर बरसे, कही ये बात

चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक रहे विनय शंकर तिवारी को जमानत मिल गई है. बीते दिनों उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. जमानत के बाद तिवारी पूरे लाव-लश्कर के साथ गृह जिले पहुंचे, रास्ते भर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.

Advertisement
विनय शंकर तिवारी विनय शंकर तिवारी

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक रहे विनय शंकर तिवारी को जमानत मिल गई है. बीते दिनों उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. जमानत के बाद तिवारी पूरे लाव-लश्कर के साथ गृह जिले पहुंचे, रास्ते भर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. उनके पीछे-पीछे दर्जनों गाड़ियों का काफिला था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मेरी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी.

Advertisement

विनय शंकर तिवारी ने कहा कि ये यूपी की वर्तमान सरकार अहंकार से युक्त है. न्यायालय ने किस तरह से उसका जवाब दिया और वो आप लोगों के सामने हैं. आज प्रदेश में राजनीति हावी है. अधिकांश बड़े आधिकारिक पदों पर जाति विशेष के लोग बैठे हुए हैं. वे जातीय मानसिकता से प्रभावित होकर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि लचर कानून है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. ऐसे में सरकार को नैतिक दायित्व के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

विनय शंकर तिवारी का स्वागत करते उनके समर्थक

तिवारी ने आगे कहा कि राजसत्ता द्वारा संवैधानिक पदों का दुरुपयोग हो रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि इस सरकार में जाति विशेष के लोग हर जगह संवैधानिक पदों पर में बैठे हुए हैं. यही वजह है कि इस सरकार में ब्राह्मण होना अभिशाप हो गया है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि बस्ती जिले में दो लोगों की हत्‍या हुई, पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. रुद्रपुर में घटना हुई उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई. विवेक तिवारी और घनश्‍याम तिवारी के साथ घटना हुई उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, जब घटना दूसरे समाज के साथ हो रही है, तो कार्रवाई हो जा रही है. ये आप और हम सभी लोग देख रहे हैं. 2027 के चुनाव में जनता निश्चित रूप से जवाब देगी. पूरे समाज में अराजकता का माहौल है. जनता तैयार बैठी है. वो बस वक्त का इंतजार कर रही है.

जेल से छूटने के बाद जगह-जगह हुआ स्वागत 

गोरखपुर के चिल्‍लूपार के पूर्व विधायक और सपा के राष्‍ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी जमानत पर रिहा होने के बाद बुधवार 4 जून की देर शाम लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे. रास्‍ते में उनका जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ स्‍वागत हुआ. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि ये केस पूर्णतया राजनीतिक है. लोकतंत्र में हर घटना राजनीति से प्रभावित होती है. ये उससे कैसे अछूती रह सकती है. ये सरकार अहंकार में डूबी हुई है. राजसत्‍ता संवैधानिक संस्‍थाओं का दुरुपयोग कर रही है. न्‍यायालय में उन्‍हें न्‍याय मिला और जमानत दी. वे न्‍यायालय का धन्‍यवाद देते हैं.

यह भी पढ़ें: हरिशंकर तिवारी ने ऐसे कायम की थी पूर्वांचल की पॉलिटिक्स में ब्राह्मणों की धमक

Advertisement

लखनऊ हाईकोर्ट से 22 मई को जमानत पर रिहा होने के बाद पहली बार काफिले के साथ गोरखपुर पहुंचे विनय शंकर तिवारी जोरदार स्वागत हुआ. उनकी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी हुई थी. 7 अप्रैल को ईडी ने गोरखपुर-लखनऊ समेत 10 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली थी. ईडी की गिरफ्तारी के 45 दिन बाद जमानत पर रिहा होने के बाद लाव-लश्कर के साथ गोरखपुर पहुंचे सपा नेता विनय शंकर तिवारी का सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्‍वागत किया. लखनऊ से दर्जनों वाहनों के साथ चला काफिला गोरखपुर की सीमा में प्रवेश किया.

जानिए पूरा मामला 

विनय शंकर तिवारी दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे और सपा के राष्ट्रीय सचिव हैं. वो पूर्व में बसपा से विधायक रह चुके हैं. आरोप है कि ईडी की जांच में सामने आया था कि मेसर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों, गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था. इस रकम को बाद में उन्होंने अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया और बैंकों की रकम को वापस नहीं किया. इससे बैंकों के कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

Advertisement

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की 72.08 करोड़ रुपए की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवंबर 2023 में जब्त कर दिया था. ईडी ने यह कार्रवाई विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम का करीब 1129.44 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में की थी. बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साल 2023 में राजधानी लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने विनय शंकर तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया. इसमें कृषि योग्य भूमि, व्यावसायिक कांप्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड आदि शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement