UP: बड़े भाई के सिर में मारी गोली, फिर थाने में लहराया तमंचा और बोला- किसी में दम है तो मुझे पकड़ ले

मथुरा में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद आरोपी थाने पहुंचा और तमंचा लहराने लगा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
युवक ने थाने में लहराया तमंचा युवक ने थाने में लहराया तमंचा

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक शख्स ने अपने बड़े भाई के सिर में गोली माकर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस चौकी में खड़े होकर तमंचा भी लहराया और बोला 'किसी में दम है तो मुझे पकड़ ले'. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दिया. 

19 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी पुलिस चौकी में खड़ा होकर तमंचा दिखा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह फायरिंग की घटना हुई उस वक्त प्रदेश के मुख्य सचिव एंव प्रदेश के डीजीपी का काफिला निकल रहा था. 

Advertisement

छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक थाना कोसीकलां इलाके के ऑफिसर कॉलोनी में भाइयों के बीच हुए विवाद में मंगल सिंह ने बड़े भाई हुकम सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पहले भी दोनों भाइयों के बीच विवाद हो चुका है. 

आरोपी ने थाने में लहराया तमंचा 

इस मामले पर एसपी देहात त्रिगुण विशन का कहना है कि दो भाइयों के बीच विवाद में बड़ा भाई घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी  मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा बरामद भी कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement