ग्रेटर नोएडा में जमीन की पैमाइश कराने आए किसान से लेखपाल ने की मारपीट, सामने आया वीडियो

ग्रेटर नोएडा के सदर तहसील परिसर में बीते मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब जमीन की पैमाइश कराने के लिए पहुंचे एक किसान का कथित रूप से तहसील में तैनात लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ के साथ विवाद हो गया. उन्होंने उसे दौड़ाकर पीटा.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा में जमीन की पैमाइश कराने आए किसान से लेखपाल ने की मारपी ग्रेटर नोएडा में जमीन की पैमाइश कराने आए किसान से लेखपाल ने की मारपी

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के सदर तहसील परिसर में बीते मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब जमीन की पैमाइश कराने के लिए पहुंचे एक किसान का कथित रूप से तहसील में तैनात लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ के साथ विवाद हो गया. किसान ने आरोप लगाया है कि कहासुनी के बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान पिछले कई दिनों से अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए तहसील के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इस पर किसान ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिससे कथित तौर पर लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश आगबबूला हो गए. किसान का आरोप है कि दोनों ने पैसे की डिमांड करते हुए किसान को गालियां दीं और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान किसान ने अपने मोबाइल फोन के घटना को रिकॉर्ड किया जो वायरल हो रहा है.

आरोप है कि जब किसान के परिजन घटना का वीडियो बनाने लगे तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा. किसान के मुताबिक, प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ पर पहले भी तहसील परिसर में अवैध वसूली और विवादों में लिप्त होने के आरोप लग चुके हैं, लेकिन फिर भी उसे हटाया नहीं गया.

Advertisement

वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम चारुल यादव ने बताया कि हमने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सभी कार्यों से हटा दिया है और तहसीलदार को पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी .

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement