'तुम विधायक की ताकत को नहीं जानते...' BJP MLA प्रेमपाल धनगर का Video वायरल

फिरोजाबाद में टूंडला भाजपा विधायक भाजपा प्रेमपाल धनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें टूंडला भाजपा विधायक ग्रामीणों को अपनी पावर होने की बात कह रहे हैं. वहीं, प्रेमपाल धनगर का कहना है कि कुछ लोग कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही विरोध करने में लगे हुए थे. मगर, मैं किसी से भी कोई अभद्रता की बात नहीं की है.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भाजपा प्रेमपाल धनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें टूंडला भाजपा विधायक ग्रामीणों को अपनी पावर होने की बात कह रहे हैं. वहीं, ग्रामीण वीडियो में कहता है कि वह विधायक उनके वोट से ही बने हैं. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है. 

Advertisement

दरअसल, थाना नारखी इलाके के नगला डूमर में भारत संकल्प यात्रा निकाल रही थी. इसमें टूंडला के भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. इसी बीच एक युवक ने तंज कर दिया कि लो विधायक जी को देख लो चुनाव के बाद आज गांव आए हैं. बस फिर क्या था विधायक गुस्से में आ गए और युवक से बोले की तमीज से बात कर.

'तुम विधायक की ताकत को नहीं जानते'

इसके बाद युवक ने कहा कि मैं कुछ गलत नहीं कहा. तो विधायक प्रेमपाल धनगर उस पर यह कहते नजर आए कि तुम विधायक की ताकत को नहीं जानते. इस दौरान किसा ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो...

मामले में प्रेमपाल धनगर ने कही ये बात

इस वीडियो के बारे में भारतीय जनता पार्टी के टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने बताया कि कुछ लोग कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही विरोध करने में लगे हुए थे. यहां तक की टेंट भी नहीं लगने दे रहे थे. जब मुझे यह बात पता लगी, तो मैं पैदल चलकर आया और युवकों को समझने का प्रयास किया. मैंने उनसे यहां तक कहा कि यदि उन्हें कोई शिकायत है, तो बैठकर बात करते हैं, लेकिन मैं किसी से भी कोई अभद्रता की बात नहीं की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement