उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक खतरनाक लेकिन हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. धौरहरा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर जंगल से भटक कर पहुंचे एक तेंदुए को वहां काम करने वाले युवक ने पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने तेंदुए पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे वह घायल हो गया और मौका मिलते ही युवक के कब्जे से भाग निकला.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को बबुरी गांव के बाहर स्थित एक ईंट भट्ठे पर जंगल से भटक कर एक तेंदुआ आ गया. उसे देखकर वहां मौजूद मिहिलाल नामक मजदूर ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए को दबोच लिया और काफी देर तक उसे जमीन पर दबाए रखा. इस दौरान अन्य मजदूर और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तेंदुए पर ईंट और पत्थर फेंकने लगे.
यह भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद में बदमाशों ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, CCTV वायरल, दो गिरफ्तार
इससे तेंदुआ घायल हो गया और मौका मिलते ही मिहिलाल की पकड़ से छूटकर जंगल की ओर भाग गया. घटना में मिहिलाल को भी मामूली चोटें आई हैं. पूरी घटना वहां मौजूद एक अन्य कर्मचारी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में तेंदुए को जमीन पर दबोचे जाने और उस पर पथराव होते हुए देखा जा सकता है.
देखें वीडियो...
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. घायल मिहिलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग ने अपील की है कि ऐसे मामलों में आम जनता तेंदुए जैसे वन्यजीवों से दूरी बनाए रखे और तत्काल विभाग को सूचना दें.
अभिषेक मिश्रा