उत्तर और मध्य भारत ठंड, ठिठुरन और कोहरे से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली को तो फिलहाल कोहरे से राहत मिली हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात अलग हैं. लखनऊ में सुबह कोहरे और ठंड के कारण शहर थम सा गया. यहां की प्रमुख सड़कों या हाईवे पर फॉग लाइट ऑन होने के बाद भी वाहन रेंगते नजर आए.
ठंड इतनी है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया और अधिकतम तापमान 16 डिग्री पर आ गया. आसमान से सूरज गायब है और बादलों का पहरा है. सुबह के वक्त कोहरा छाया रहता है और दिनभर बादलों के साए में सूरज नदारद होता है. जिससे भीषण ठंड का एहसास होता है.
वीकेंड पर बरसेंगे बादल
आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, घने कोहरे का दौर 10 तारीख तक जारी रहेगा. इसके बाद 11 और 12 को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी या बारिश से रात का तापमान चढ़ेगा लेकिन धूप न निकलने से दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है.
बता दें कि वीकेंड तक एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. यह मौसम प्रणाली (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर राजस्थान और उससे सटे पंजाब और हरियाणा में प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण को सक्रिय करेगी. इस प्रणाली के प्रभाव से उत्तर राजस्थान में सबसे पहले बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां शुरू होंगी. धीरे-धीरे यह गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में फैलेंगी.
समर्थ श्रीवास्तव