वाराणसी की गैंगरेप पीड़िता निकली 'हेपेटाइटिस बी' से संक्रमित, पुलिस अब सभी 13 आरोपियों का कराएगी मेडिकल!

Varanasi gang rape victim infected with 'Hepatitis B': वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता 'हेपेटाइटिस बी' से संक्रमित मिली है. जिला अस्पताल में जांच के बाद पता चला है कि पीड़िता को पीलिया है. इस वजह से उसे कई दिनों से कमजोरी महसूस हो रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

वाराणसी में 19 साल की गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित निकली है. जांच में पीलिया (जॉन्डिस) की पुष्टि हुई, जिसके कारण उसे कई दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता पिछले एक महीने से अधिक समय से इस बीमारी से पीड़ित है. वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. 

Advertisement

पीड़िता के पिता ने 'aajtak' को बताया कि डॉक्टरों ने उनकी बेटी को तेल, मसाले, और मिर्च से परहेज करने की सलाह दी है. अस्पताल ने घर का खाना लाने पर भी रोक लगा दी है. पीड़िता को अस्पताल की तरफ से दिया गया सादा भोजन ही खाना पड़ रहा है, जो उसे पसंद नहीं है, जिसके चलते वह चिड़चिड़ी हो गई है. 

इस बीच, हेपेटाइटिस-बी के संक्रमण की पुष्टि के बाद पुलिस सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पर विचार कर रही है. लालपुर-पांडेयपुर थाना पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी, सिगरा क्षेत्र के लल्लापुरा, बड़ा चकरा निवासी मोहम्मद शाहबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार अन्य संदिग्धों की पहचान की है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अब तक कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 

Advertisement

बता दें कि बीते 29 मार्च को खजूरी इलाके से पीड़िता अपने एक साथी के साथ गई थी. 4 अप्रैल को पुलिस ने उसे चौकाघाट क्षेत्र से बरामद किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप की घटना का खुलासा किया. उसकी मां ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में 11 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. 

पिछले शुक्रवार को अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने एयरपोर्ट पर ही वाराणसी पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, और जिला मजिस्ट्रेट से जानकारी मांगी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement