Varanasi: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, एंबुलेंस नहीं मिलने पर ऑटो में हुई डिलीवरी; पुलिस ने कहा- कराना होगा DNA टेस्ट

वाराणसी में गैंगरेप की शिकार किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. एंबुलेंस न मिलने के कारण परिजन किशोरी को ऑटो से अस्पताल जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही बच्ची का जन्म हो गया.

Advertisement
नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया. (Symbolic Photo) नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया. (Symbolic Photo)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

यूपी के वाराणसी में 15 साल की रेप पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया. यह घटना तब हुई जब परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे. गांव के ही 7 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. इसका पता तब चला जब वह गर्भवती हो गई. लोकलाज और ब्लैकमेलिंग के डर से उसने यह बात छिपाई थी. 

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 7 में से सिर्फ 2 आरोपियों- नान्हक और आशू को ही गिरफ्तार किया है. बाकी 5 आरोपी- करण, सौरभ, गोलू, अंकित और आकाश अभी भी फरार हैं. 

Advertisement

इस बारे में पीड़िता के भाई ने पुलिस कमिश्नर को फिर से शिकायत दी है. अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची का पिता कौन है, इसका फैसला कोर्ट करेगी और इसके लिए डीएनए टेस्ट कराना होगा. 

ऑटो में हुआ प्रसव

पीड़िता की मौसी ने बताया कि कल सोमवार को लगभग 12 बजे एंबुलेंस न मिलने के कारण वे ऑटो से अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में ही बच्ची का जन्म हो गया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में डिलीवरी कराकर उन्हें दीनदयाल जिला अस्पताल में लाया गया. पीड़िता ने कहा कि वह अपनी बच्ची को खुद पालेगी और उसे किसी पिता की जरूरत नहीं है. रेप पीड़िता के माता-पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं. 

फिलहाल, डॉक्टरों ने पीड़िता और उसके बच्चे को इलाज के बाद घर भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है. नए सिरे से जांच की बात की जा रही है. लापरवाही पाए जाने पर पुलिसवालों पर एक्शन भी लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement