UP: मारपीट के बाद 'दरोगा' ने बुलेट बाइक को लगा दी आग, Video वायरल

वाराणसी के सिहाबीर चौराहे में उस समय हड़कंप मच गया पुरानी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद एक गुट के दबंगों ने दूसरे गुट वालों की बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया. फिर मौके से फरार हो गए. इसका वीडियो सोशल पर वायरल हुआ है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दबंगों के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें दो गुटों के बीच मारपीट होती दिखी. फिर एक गुट के दबंगों ने दूसरे गुट वालों की बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

वीडियो वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सिहाबीर चौराहे के पास का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जब दबंगों ने बाइक को आग लगाई तो वहां खड़े तमाम लोग यहां वहां भागते नजर आए. जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुटों में मारपीट हुई थी.

मारपीट के बाद एक गुट के दबंगों ने दूसरे गुट के एक युवक की बाइक पर आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बताया जा रहा है कि कटेसर इलाके का रहने वाला दरोगा यादव मनबढ़ प्रवृत्ति का है. सिहाबीर चौराहे पर जाकर किसी बात को लेकर वह विकास यादव नामक एक युवक से उलझ गया. बात इतनी बढ़ी कि दरोगा यादव ने विकास यादव को जमकर लाठी-डंडों से पीट दिया. इतना ही नहीं विकास के साथी अतुल यादव की बुलेट मोटरसाइकिल को भी दरोगा यादव ने बीच चौराहे आग के हवाले कर दिया. फिर अपने साथियों के साथ फरार हो गया. पुलिस अब दरोगा यादव और उसके लगभग 6 साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement