उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जब्दी गांव से दिल को दहला देने वाली जघन्य वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स को अपनी पत्नी की हत्याकर, उसके शव के टुकड़ों को नहर में फेंक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इलाज के लिए लखनऊ ले गया था पत्नी को
दरअसल, हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के मनवरिया दीवान गांव निवासी 27 साल की मुकीना उर्फ सबीना की शादी करीब 5 साल पहले इसी थाना क्षेत्र के जब्दी गांव के निवासी सैफुद्दीन के साथ हुई थी. बीते मंगलवार शाम को मुकीना लापता हो गई. बताया जा रहा की बीते बुधवार को उसका पति अकेले घर लौटा था.वहीं जब सैफुद्दीन के बड़े भाई कयूम ने उससे मुकीना के बारे में पूछा तो सैफुद्दीन सही से जवाब नहीं दे रहा था.आरोपी पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाने की बात बताकर घर से गया था. लेकिन उसके साथ पत्नी नहीं लौटी थी.आखिरकार शक होने पर भाई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
कई टुकड़ो में करके जला दिया शव को
ऐसे में गुरुवार को हरदत्त नगर गिरन्ट थाने की पुलिस टीम ने आरोपी सैफुद्दीन को कस्टडी में ले लिया. पुलिस ने भी घर से लापता उसकी पत्नी मुकीना को लेकर उससे पूछताछ की.आरोपी पति ने मुकीना की हत्या कर शव को कई टुकड़ो में करके,जलाकर, सरयू नहर में फेंकने का खुलासा किया तो पुलिस के पांव तले जमीन खिसक गई.
सरयू नहर में फेंक दिया शव
फिर गुरुवार देर शाम तक पुलिस सैफुद्दीन के बताए स्थान पर लापता मुकीना की तलाश करती रही लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया. वहीं सोमवार को महिला के आरोपी पति के निशानदेही पर पुलिस ने महिला के घर से उत्तर दिशा में कुछ ही दूरी पर स्थित बाग में एक गड्ढे से महिला के हाथ के अधजले अंग को बरामद किया है. आरोपी सैफुद्दीन ने यह बताया की उसकी पत्नी कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी. उससे आए दिन झगड़ा भी करती थी इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर शव को सरयू नहर में फेंक दिया.
इधर, ग्रामीणों की मानें तो सैफुद्दीन काफी समय से नशे का आदी है और वह नशे की गोलियां भी खाता था.
दहेज प्रताड़ना का भी आरोप
वहीं बीते शनिवार शाम जारी प्रेस नोट में पुलिस ने बताया की मृतका के मायके पक्ष द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है कि विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. और अंततः ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया तथा गायब करने का प्रयास भी किया गया. मामले में थाना हरदत्तनगर गिरण्ट पर मु0अ0सं0 100/2025 अंतर्गत धारा 85, 80(2), 238(a), 351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
पंकज वर्मा