'यूपी की कानून-व्यवस्था सुधरी, 100% सुरक्षित बनाने की कोशिश जारी', राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान

बुलडोजर एक्शन को लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और सरकार उस फैसले के मुताबिक ही काम कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में पत्रकारों से संवाद किया. इस दौरान लॉ एंड आर्डर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश यूपी अभी भी पूरी तरीके से सेफ नहीं हुआ है. 100% सुरक्षित नहीं है, लेकिन कोशिश जारी है. अभी कानून-व्यवस्था में सुधार की काफी गुंजाइश है. 

वहीं, बुलडोजर एक्शन को लेकर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और सरकार उस फैसले के मुताबिक ही काम कर रही है. जबकि, प्रदेश में हर गुजरते दिन बढ़ते जा रहे मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर किए सवाल पर राज्यपाल ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में अपनी कोई राय नहीं देंगी.

Advertisement

इससे पहले उत्तर प्रदेश में हुए बदलाव पर बात करते हुए महामहिम आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कुछ साल पहले तक शाम 5 बजे के बाद यहां लड़कियां बाहर नहीं निकलती थीं लेकिन अब बदलाव आ रहा है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह राज्य सरकार के कामों की मॉनिटरिंग नहीं करती हैं. केंद्र द्वारा महिलाओं-बच्चों के लिए किए जा रहे कामों को देखती हैं. 

गौरतलब हो कि 5 साल में ये पहला मौका है जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पत्रकारों से संवाद किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए हुए कार्यों का लेखा-जोखा भी बताया कि किस तरीके से प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब NAAC जैसे ग्रेडिंग में बड़ी पहचान बना रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement