साइड सीट से स्टीयरिंग पकड़कर ड्राइव..., लड़की की रील के बाद परिवहन विभाग का एक्शन

औरैया में सोशल मीडिया रील का खतरनाक क्रेज सामने आया है, जहां एक युवती ने चलती ऑडी कार में साइड सीट से स्टेरिंग पकड़कर वीडियो बनाया. कार 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. वीडियो वायरल होने पर परिवहन विभाग ने संज्ञान लिया. यातायात नियमों के उल्लंघन पर ऑडी कार का 32,300 रुपये का चालान काटा गया.

Advertisement
लड़की की रील के बाद परिवहन विभाग का एक्शन (Photo: itg) लड़की की रील के बाद परिवहन विभाग का एक्शन (Photo: itg)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

युवाओं में बीच रील बनाने का क्रेज ऐसा है कि जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाए जा रहे हैं. वे अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरे की भी जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो हैरान करने वाला है. यहां एक युवती के द्वारा ऑडी कार में बैठकर साइड सीट से स्टेरिंग पकड़कर रील बनाया गया और वीडियो वायरल किया गया. 

Advertisement

32300 रुपये का चालान

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिवहन के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया. ऑडी कार का 32300 रुपये का चालान काटा गया है.  सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ऑडी कार की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दिख रही है और ड्राइविंग में बड़ी लापरवाही है. 

ARTO ने की कार्रवाई

ARTO नानक चंद शर्मा औरैया द्वारा बताया गया वीडियो वायरल को लेकर क्या कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ऑडी कार यातायात नियमों के विरुद्ध बिना ड्राइवर के संचालित की गई और हमने उसको संयमित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की है. मेरे द्वारा हमने इसको 32 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement