'सीमा हैदर को मत भेजो पाकिस्तान, वो यहीं खुश है...' यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला का बड़ा बयान

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की बातें हुईं, इस बीच यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा है कि सीमा को भारत में ही रहने दिया जाए, क्योंकि वह अपने बच्चों के साथ सुकून से रह रही है. उसने अब तक कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे देश की शांति व्यवस्था भंग हुई हो.

Advertisement
यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला. यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला.

aajtak.in

  • बागपत,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर सीमा को पाकिस्तान भेजने की बातें हो रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने इस मसले पर बयान दिया है. उन्होंने खुलकर कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए, वो भारत में अपने बच्चों के साथ सुकून से रह रही है और उसने शांति व्यवस्था भंग करने जैसा कोई काम नहीं किया है.

Advertisement

बागपत में यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा कि पता नहीं सीमा हैदर को इतनी लाइमलाइट क्यों दी जाती है. मुझे कभी समझ में नहीं आया कि वो ऐसा लाइमलाइट में क्यों रहती है. देखिए वो शादी करके वैसे यहां आई है. उसने बाकायदा शादी की है, उसकी बच्चियां भी हैं. मुझे लगता है कि अब जब वो आ गई है तो ऐसे ठीक-ठाक रह रही है, कोई शांति भंग भी नहीं कर रही है तो उसको नहीं भेजा जाना चाहिए. बाकी तो सरकार की मर्जी है कि सरकार उस पर क्या कदम उठाएगी.

यहां देखें Video

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजें, वह अपने बच्चों के साथ भारत में सुकून से रह रही है.

Advertisement

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग ने फिर जोर पकड़ा है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा हो रही है. वहीं मीनाक्षी भराला ने न केवल इस पर एतराज जताया, बल्कि सीमा को लेकर हमदर्दी भी जताई है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान जाने की डेडलाइन खत्म, वापस क्यों नहीं गई सीमा हैदर? वजह जानकर रह जाएंगे दंग

उन्होंने कहा कि सीमा ने अभी ऐसा कोई काम नहीं किया कि जिससे शांति व्यवस्था भंग हुई हो. इसलिए अच्छा है कि वो हिंदुस्तान में ही रहे, लेकिन फैसला सरकार के हाथ में है. जहां एक तरफ कुछ लोग समर्थन करते हैं और मानते हैं कि सीमा को यहीं रहना चाहिए, क्योंकि अब वह भारतीय संस्कृति में ढल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में कुछ लोग वापस भेजने की बातें भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि सीमा हैदर 2023 में अवैध रूप से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी. यहां आने के बाद सीमा ने दावा किया था कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से शादी कर ली थी. यह मामला तब काफी सुर्खियों में रहा था.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: मनुदेव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement