बिजनौर: बियर, बिरयानी और बेगम...पति ने सुनाई प्रेमिका से पत्नी बनी मेहर के सिगरेट से दागने की कहानी

यूपी के बिजनौर में पति को बांधकर सिगरेट से दागने वाले मामले में अब पीड़ित पति ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. पीड़ित पति मनन जैदी ने कहा कि उसने प्रेम विवाह किया था लेकिन उसके बाद पत्नी मेहर जहां का व्यवहार बदलने लगा. बियर, बिरयानी और नशे ने उसे हिंसक बना दिया और डिमांड पूरी नहीं होने पर वो उसे प्रताड़ित करने लगी.

Advertisement
पति को सिगरेट से दागने वाली महिला गिरफ्तार पति को सिगरेट से दागने वाली महिला गिरफ्तार

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

यूपी के बिजनौर में एक महिला द्वारा अपने पति के सीने पर बैठकर उसके शरीर को सिगरेट से जलाने के मामले में पीड़ित ने पत्नी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला द्वारा पति को जलाए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

अब मेहर जहां नाम के इस महिला के पति ने जो खुलासे किए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं. पीड़ित पति मनन जैदी ने कहा कि बियर, बिरयानी, सिगरेट और गुटखे की लत ने उसकी पत्नी को हिंसक बना दिया है. 

पति ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित पति मनन जैदी ने बताया कि इन चीजों की डिमांड पूरी नहीं होने पर पर मेहर जहां उस पर अक्सर हमला कर दिया करती थी और उसे फंसाने की भी धमकी देती थी. पीड़ित ने ये भी कहा कि उसने मेहर जहां से पंचायत होने के बाद लव मैरिज की थी लेकिन निकाह होते ही उसका स्वभाव बदलता गया और वो उस पर नशे की हालत में हमला करने लगी. 

अब उसके पति की तहरीर पर सियोहारा पुलिस ने मेहर जहां को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पति मनन जैदी ने आरोप लगाया कि मेहर ने पहले उसे नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके हाथ-पैर बांध कर उसके शरीर के अंगों को जलती सिगरेट से जला दिया.

Advertisement

सिगरेट से जलाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल

पति ने पुलिस को घर के अंदर का सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया, जिसमें मेहर जहां उस पर शारीरिक हमला करती, उसके हाथ-पैर बांधती और उसकी छाती पर बैठकर उसका गला घोंटने की कोशिश करती नजर आ रही है.

वीडियो में वह अपने पति के शरीर के अंगों को जलती हुई सिगरेट से दागती हुई भी देखी जा सकती है. मनन जैदी ने दावा किया है कि उसने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर नशीला पदार्थ खिलाकर प्रताड़ित करने, हाथ-पैर बांधने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस

अब पुलिस ने मेहर जहां के खिलाफ इस मामले में हत्या का प्रयास, हमले और यातना सहित आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस अधीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया, 'शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


 

---- समाप्त ----
इनपुट - संजीव शर्मा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement