UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में आंधी-बारिश, जानें मॉनसून पर क्या है अपडेट

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में अग्रसित होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं तो ऐसे में यह समझा जाए कि मॉनसून 25 जून से पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगा.

Advertisement
UP Weather (File Photo) UP Weather (File Photo)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है क्योंकि तापमान में गिरावट आई है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है. आजतक ने उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के प्रभारी और प्रमुख वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से बातचीत की इस दौरान मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाली 25 तारीख से मॉनसून यूपी में पूरी तरीके से दस्तक दे देगा. जहां अभी छुटपुट हल्की-फुल्की वर्षा हो रही है अब वहां और अन्य जगहों पर बारिश की सक्रियता बढ़ जाएगी, जिसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

Advertisement

कहां पहुंचा मॉनसून?

साइंटिस्ट ने आगे मॉनसून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण-पक्षिम मॉनसून 23 जून को कर्नाटक एवं तेलंगाना के कुछ हिस्सों,आंध्र प्रदेश के बचे हुए हिस्सों,छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी-पक्षिमी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों के साथ-साथ उड़ीसा एवं गंगीय पश्चिम बंगाल के बचे हुए क्षेत्रों के अलावा झारखण्ड एवं बिहार के कुछ और हिस्सों से आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के साथ प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है. इसी के चलते आगामी 25 जून से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.

यूपी में कब देगा दस्तक?

इतना ही नहीं अगले 24 घंटो के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में अग्रसित होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं तो ऐसे में यह समझा जाए कि मॉनसून 25 जून से पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक दानिश ने आगे यह भी बताया कि 25 जून से लेकर 27 जून तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा और बौछार पड़ने की संभावना है.

Advertisement

जानें अपने इलाके का मौसम

वहीं, आज से 27 जून तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल गर्जने के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा तो ऐसे में अब भीषण गर्मी से राहत मिलने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement