तेज आंधी-तूफान में बड़ा हादसा... सुल्तानपुर में चलती कार पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बुधवार रात आए तेज आंधी तूफान के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां लखनऊ-बलिया हाइवे पर रामपुर क्षेत्र में एक चलती कार पर भारी पेड़ गिर गया, जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बुलडोजर मंगवाकर पेड़ को हटवाया.

Advertisement
आंधा-तूफान के बीच कार पर गिरा पेड़. (Representational image) आंधा-तूफान के बीच कार पर गिरा पेड़. (Representational image)

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां बुधवार रात आए तेज आंधी-तूफान में एक बड़ा पेड़ सड़क पर चलती कार पर गिर गया. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया. भारी पेड़ को हटाने के लिए बुलडोजर मंगवाया गया और मार्ग को कुछ घंटों में साफ किया गया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार,  यह घटना लखनऊ-बलिया हाईवे पर रामपुर क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुई. यहां अचानक तेज हवाओं की वजह से सड़क किनारे खड़ा पेड़ उखड़कर कार पर गिर गया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 42 वर्षीय जितेन्द्र वर्मा और 45 वर्षीय ओम प्रकाश वर्मा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हवा में उड़ा पंडाल, मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, बारातियों ने थामे रखा टेंट... शादी में आंधी-तूफान का कहर

कार चला रहे जितेन्द्र वर्मा और उनके साथी ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दोनों को बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका. दोनों व्यक्ति किसी निजी कार्य से सफर कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका अक्सर तेज आंधी-तूफान की चपेट में आता है, लेकिन सड़क किनारे खड़े कमजोर और पुराने पेड़ों की समय रहते छंटाई न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है कि आखिर ऐसी जानलेवा लापरवाहियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है. स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क किनारे खड़े जर्जर पेड़ों की समय पर जांच और कटाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement