नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की जानकारी सामने आई है. ट्रेन पर पथराव से कोच सी2 में सीट नंबर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया. इस संबंध में बुधवार को पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया का 17 नवंबर को नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के सहारनपुर स्टेशन से रवाना होने के बाद ये ट्रेन अस्पताल पुल और खानआमपुरा यार्ड के बीच चल रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव में ट्रेन के कोच सी2 में सीट नंबर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया.
उन्होंने बताया कि एक यात्री से सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे.
एएसपी (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस आमतौर पर सुबह 10 बजे के आसपास सहारनपुर पहुंचती है और इंजन बदलने के लिए लगभग 30 मिनट तक रुकती है. इसके बाद ये ट्रेन देहरादून के लिए रवाना होती है. 17 नवंबर को ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद ही पथराव की घटना हुई.
वहीं, खानआलमपुरा स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश ने बुधवार शाम इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in