बिल्डरों से वसूलते थे करोड़ों, CBI-आयकर विभाग में झूठी शिकायत... UP STF ने नोएडा से रंगदारी गिरोह को दबोचा

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में सक्रिय रंगदारी गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरोह उद्यमियों और बिल्डरों के खिलाफ ईडी, सीबीआई व आयकर विभाग में फर्जी शिकायतें कर ब्लैकमेल करता था. आरोपियों ने एक बिल्डर से 15 करोड़ की मांग की थी. गिरोह में कुछ पत्रकारों की संलिप्तता भी जांच के दायरे में है.

Advertisement
गिरोह के टारगेट में बड़े बिल्डर होते थे. (Photo: ITG) गिरोह के टारगेट में बड़े बिल्डर होते थे. (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में सक्रिय एक बड़े रंगदारी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह उद्यमियों और बिल्डरों को झूठी शिकायतों के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अंकुर गुप्ता निवासी दरियागंज दिल्ली, नरेन्द्र धवन और उनका पुत्र हरनाम धवन निवासी शास्त्रीनगर दिल्ली शामिल हैं.

Advertisement

उद्यमियों की छवि खराब की जाती थी
एसटीएफ को छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, 62,720 नकद, 1 अमेरिकी डॉलर, 1 फर्जी आधार कार्ड और 17 डाक रसीदें बरामद हुईं. शुरुआती जांच में सामने आया कि यह गिरोह ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग, विकास प्राधिकरण और ईओडब्ल्यू जैसी एजेंसियों में फर्जी शिकायतें करता था. इन शिकायतों के बाद मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर खबरें छपवाकर उद्यमियों की छवि खराब की जाती थी. इसके बाद गिरोह पीड़ितों से करोड़ों की रंगदारी मांगता था.

बिल्डर से 15 करोड़ रुपये की मांग
सूत्रों के अनुसार गिरोह ने हाल ही में एक बिल्डर से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसे बाद में मोलभाव कर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया. इस रकम का कुछ हिस्सा पहले ही वसूला जा चुका है. मामले की गंभीरता इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि इस गिरोह में कुछ पत्रकारों की भी संलिप्तता सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन्हें पैसे का लालच देकर इस नेटवर्क से जोड़ा गया था.

Advertisement

कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट में हुई देरी
इस गिरोह की वजह से कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट में देरी हुई, जिससे फ्लैट खरीदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. एसटीएफ की जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह का अगला टारगेट करोलबाग स्थित यूनिटी ग्रुप, गाजियाबाद के शिप्रा और साया बिल्डर, इंदिरापुरम का हार्मनी बिल्डर और ग्रेटर नोएडा का केशवकुंज प्रोजेक्ट थे.

फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और पत्रकारों की भूमिका की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement