करोड़ों की अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का भंडाफोड़, यूपी STF और FSDA ने 2 को किया गिरफ्तार

बिहार से उत्तर प्रदेश लाई जा रही करोड़ों की अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) और एसटीएफ़ की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
करोड़ों की अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का भंडाफोड़ करोड़ों की अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का भंडाफोड़

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) और एसटीएफ़ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की करोड़ों की बरामदगी की है. मामले में अभियुक्त अनमोल पाल एवं दिनेश पाल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement

स्कॉर्पियो से लाई जा रही थी खेप

इस संबंध में खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि  कई दिनों से इस बारे में सूचना मिल रही थी. वहीं, गुरुवार को सूचना के आधार पर लखनऊ के बंगला बाज़ार चौराहे से तेली बाग जाने वाली सफेद रंग की UP 32 GR 9609 नंबर की स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई. इस दौरान गाड़ी के अंदर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप पायी गई.

यह भी पढ़ें: बेझिझक यूपी पुलिस को दें वारदात या घटना की सूचना, नहीं करेगा कोई परेशान, डीजीपी ने शुरू की ये पहल

बिहार से उत्तर प्रदेश लाई जा रही थी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप

आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कमरे के अंदर भी माल रखा हुआ है. इस पर जब टीम ने पहुंचकर देखा तो वहां  30 बॉक्स एवं 06 बोरी का (2,67,000 एम्पुल, 12,627 वायल 30 एमएल, 1260 वायल 100 एमएल) भंडारण पाया गया. जिसके बाद सभी अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को नियमानुसार फार्म-16 पर सीज किया गया.

Advertisement

सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का कुल मूल्य लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपये है. यह खेप बिहार से यूपी लाई जा रही थी. फिलहाल मामले में अभियुक्त अनमोल पाल एवं दिनेश पाल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement