प्रशांत कुमार बने यूपी के नए डीजी, एक जनवरी को संभालेंगे कार्यभार 

उत्तर प्रदेश के SDG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है. वह एक जनवरी को DG बनेंगे. राज्यपाल ने उनके नाम पर सहर्ष मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा को ITBP का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. वह मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

Advertisement
प्रशांत कुमार यूपी कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. प्रशांत कुमार यूपी कैडर के पुलिस अधिकारी हैं.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के SDG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है. वह एक जनवरी को DG बनेंगे. राज्यपाल ने उनके नाम पर सहर्ष मंजूरी दे दी है. बताते चलें कि यूपी के 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया गया है.

इसके अलावा, प्रदेश के 34 आईपीएस अफसर प्रमोशन पाकर डीआईजी बन गए हैं. जिन 34 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है वे सभी 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन के बाद उनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी होगा. 

Advertisement

बताते चलें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है. अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक मिल चुका है. इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है. 

300 से ज्यादा बदमाशों का काल बने प्रशांत कुमार

यूपी के डीजी बनने जा रहे प्रशांत कुमार को बदमाशों का काल कहा जाए तो अतिश्योतिक्ति नहीं होगी. साल 1990 में आईपीएस बनने के बाद से वे करीब 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. 

अयोध्या की तैयारियों को लेकर सक्रिय हैं प्रशांत कुमार 

यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार फिलहाल अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय हैं. गुरुवार को उन्होंने कई निर्देश जारी किए हैं. नए निर्देशों के अनुसार, 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे. इसके बाद 23 जनवरी से मंदिर में दर्शन आम लोगों के लिए शुरू होंगे. 

Advertisement

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में भी है. यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट भी अयोध्या में तैनात रहेंगी. प्लान के मुताबिक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे है. 
 

यहां देखें पूरी लिस्ट...

इन अधिकारियों को मिला है प्रमोशन.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement