ट्रक में फंसकर घिसटते रहे सिपाही दंपति, पेड़ से टकराने के बाद लगी आग में जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.

Advertisement
सड़क दुर्घटना में सिपाही पति-पत्नी की मौत (वीडियो ग्रैब) सड़क दुर्घटना में सिपाही पति-पत्नी की मौत (वीडियो ग्रैब)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत पति-पत्नी की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों बाइक खड़ी कर सड़क किनारे खड़े थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया.  इसके बाद पति-पत्नी ट्रक में फंस गए. फिर काफी दूर तक ट्रक उन्हें घसीटता चला गया और एक पेड़ से टकरा गया. पेड़ से टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई. इस आग में झुलसकर  पति-पत्नी की मौत हो गई.

Advertisement

इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके से भागने में कामयाब रहे.  बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक पति पत्नी दोनों सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात थे. यह घटना दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे-58 की है. सिपाही दंपति की पहचान सरसावा निवासी सिपाही सुधीर और सोनिया के रूप में की गई. 

ड्यूटी पर जा रहे थे पति-पत्नी
दोनों बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान थोड़ी देर रेस्ट के लिए हाइवे पर स्थित जौली कट पर सड़क किनारे रुक गए. तभी हरिद्वार की ओर से रोड़ी बजरी लोड एक ट्रक रेत से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया. फिर ट्रक ने सिपाही दंपति को धक्का मार दिया. इस टक्कर से दोनों ट्रक में फंस गए और उसके साथ घिसटते चले गए. 

Advertisement

पेड़ से टक्कर के बाद ट्रक में लग गई आग
आगे जाकर ट्रक एक पेड़ से टकरा गया और उसमें आग लग गई. आग से झुलसकर दोनों की वहीं पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह 8:30 के आसपास कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र नई मंडी में जो बिलासपुर कट है. वहां एक ट्रक की बाइक से टक्कर हुई है. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई.

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, राजस्थान से MP जाते समय बने हादसे के शिकार

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ट्रक पर पाया काबू
एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. आग बुझाने के बाद ट्रक में फंसे एक महिला और पुरुष के शव को बाहर निकाला गया. संभवत: दोनों पति-पत्नी हैं. इनकी पहचान सुधीर कुमार और सोनिया के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. ट्रक चालक और हेल्पर घटना के बाद फरार हो गए हैं. दोनों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement