घर में घुसकर नाबालिग से रेप, पिता को आता देख भागा आरोपी, 7 साल पहले मां से भी हुई थी दरिंदगी

यूपी के झांसी में अकेला पाकर एक अधेड़ ने घर में घुसकर करीब 16 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान पीड़िता का पिता आ गया और उसने आरोपी को घर में पकड़ लिया. इससे पहले वह कुछ करता आरोपी मौके से भाग गया. घर से आरोपी निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement
झांसी में नाबालिग से रेप झांसी में नाबालिग से रेप

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

झांसी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची से दुष्कर्म करते आरोपी को पीड़िता के पिता ने पकड़ लिया था. इसके बाद भी आरोपी किसी तरह वहां से निकल भाग गया.  पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत थाने में जाकर की है. बताया जाता है कि पीड़िता की मां के साथ भी सात साल पहले दरिंदगी हुई थी.

Advertisement

पिता ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत की है. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जाता है कि पीड़िता  दोपहर अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान गांव का ही एक अधेड़  मौका पाकर उसके घर में घुस गया और लड़की के साथ दुष्कर्म करने लगा.

घर में पिता को घुसते देख भागा आरोपी
तभी अचानक पीड़िता का पिता खाना खाने के लिए घर आया और उसने दरवाजा खटखटाया. यह सुनकर आरोपी घबरा गया और वह धक्का देते हुए भाग गया. आरोपी जब घर से निकल कर भाग रहा था, तब वह भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

सात साल पहले मां से भी हुई थी दरिंदगी
पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत थाना मोंठ पहुंच कर की. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां के साथ भी करीब 7 साल पहले दरिंदगी हुई थी. उसके बाद मां की मौत हो गई थी. तब से बेटी पिता के साथ रह रही थी. पीड़िता का पिता मजदूरी करता है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र मोंठ में एक 16 साल की बच्ची के साथ में रेप का प्रकरण संज्ञान में आया है. परिजनों से तहरीर लेकर मामला पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला है और मौका पाकर घर में घुसा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement