ग्रेटर नोएडा: कचरा डालने को लेकर पड़ोसियों में हुआ झगड़ा, दबंगों ने महिलाओं को पीटा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया है. इसके बाद गांव के दंबगों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार है.

Advertisement
कचरा डालने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा कचरा डालने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया है. इसके बाद गांव के दंबगों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार है.

 ग्रेटर नोएडा में 15 अगस्त के दिन दो पड़ोसियों में कचरा डालने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले. घटना ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक वन क्षेत्र के घरबरा गांव की है. यहां दो पड़ोसी महिलाओं की बीच झगड़ा शुरू हो गया. आसपास के लोगों ने झगड़े को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. 

Advertisement

इसके बाद एक पक्ष से गांव के कुछ दबंगों ने आकर दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित परिवार ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना इकोटेक वन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के घरबरा गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. इसके बाद विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दी.

डीसीपी ने बताया किपीड़ित की शिकायत के आधार पर ईकोटेक वन पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुधवार को पुलिस ने घरबरा गांव निवासी दिनेश और वेदपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement