बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शादी के मामले को लेकर विवाद में लड़की पक्ष के एक शख्स ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

बुलंदशहर में रविवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. यह घटना सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की है.  बताया जाता है कि शादी विवाह के मैटर को लेकर हत्या की गई है. घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि एक शादी के मामले में मृतक एक पक्ष का साथ दे रहा था. इस कारण दूसरे पक्ष के लोग नाराज थे. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान यामीन के रूप में हुई है, जो की सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में रहता था. रविवार की सुबह वह साइकिल से जा रहा था. जैसे ही सिकंदराबाद स्थित इदरीश कॉलोनी के पास यह पहुंचा. तभी पीछे से आए एक व्यक्ति ने यामीन पर गोली चला दी.

Advertisement

गोली लगते ही यामीन की मौके पर मौत हो गई और आरोपी वहां से भाग गया. घटनास्थल पर लोग जमा हो गए और यामीन को अस्पताल ले गए. वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही  एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.

 इसी बीच परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घटना के पीछे सलीम का हाथ है. सलीम की लड़की की शादी में यामीन बीच में था और यामीन लड़के पक्ष का साथ देता था. इससे सलीम नाराज था और सलीम ने इस बाबत पहले भी जनपद के अन्य स्थानों में यामीन के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए थे. आज उसने वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गया.

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने कहा कि सिकंदराबाद थाने क्षेत्र में साइकिल पर जा रहे यामीन नाम के एक शख्स को इदरीश कॉलोनी के पास एक व्यक्ति ने पीछे से आकर गोली मार दी. इस वजह से उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने तहरीर दी है कि सलीम नाम के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. क्योंकि सलीम की बेटी की शादी में यामीन लड़के वालों की तरफ से था. उस विवाद के कारण सलीम यामीन से रंजिश रखता था और अब हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement