बरेली में एक मासूम की खतना के दौरान गलत नस कट जाने की वजह से जान चली गई. यह घटना बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी की बताई जा रही है. बताया जाता है कि 11:00 डेढ़ माह के मासूम का खतना हुआ और रात 8:00 बजे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
आठ घंटे के अंदर ही बच्चे की दर्दनाक मौत से परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग डेढ़ माह के मासूम बच्चे का खतना करवा रहे थे. इसी दौरान तेज धार वाले औजार से गलत नस कट गई. इस कारण नवजात की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
अधिक खून बहाने से गई नवजात की जान
फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले रफीक के परिवार में उनके डेढ़ माह के पौत्र के खतने के लिए नाई कबीर को गांव से बुलाया गया था. नाई की लापरवाही की वजह से गलत नस कट जाने के कारण नवजात का अधिक खून बहने लगा. परिजन उसे फरीदपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन खून बहना नहीं रुका. परिवार के लोग नवजात के स्वस्थ होने के लिए दुआ करते रहे. लेकिन रात में बच्चे की मौत हो गई.
नाई के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
इस पूरे मामले पर एसपी दक्षिणी मानुस पारीक ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते रहे. बाद में वे तैयार हो गए. आरोपी नाई की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है.
कृष्ण गोपाल राज