यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक बयान चर्चा में है. 'आज तक' से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी लगाएंगे, रुमाल रखेंगे और जय निषाद का नारा लगाएंगे तो इससे अपराधी डरेंगे. वो फिर आपको मार नहीं सकते. कार्यकर्ताओं की FIR भी तुरंत लिख जाएगी. मुझे फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बकौल संजय निषाद- जो नीला गमछा लगाते हैं, उनको देखकर मारने वालों को लगता है कि अभी मायावती पोस्ट कर देंगी और उन पर कार्रवाई हो जाएगी. सपा वाले भी यही करते हैं, वो लाल टोपी लगाते हैं.
यह भी पढ़ें: 'पीला गमछा डाल थाने जाओ, देखता हूं कउन दारोगा नहीं सुनेगा', राजभर ने फिर कार्यकर्ताओं को उकसाया, VIDEO
निषाद ने आगे कहा कि अक्सर हमारे लोगों को पकड़कर बंद कर दिया जाता है. फोन करो तब छोड़ते हैं. इसलिए मैंने कहा कि पार्टी का टोपी और गमछा पहन कर घूमो. टोपी लगाएगा तो लगेगा निषाद पार्टी का आदमी है और यह पार्टी बीजेपी के साथ है. पुलिस में बसपा और सपा के ज्यादा लोग हैं, ठाकुरों को तो सताते नहीं है, निषादों को सताते हैं, इसलिए ये करना जरूरी है.
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यदि टोपी नहीं लगाएंगे तो लगेगा पऊआ पीने वाले हैं. वहीं, हमारा टोपी-गमछा लगाकर जाएंगे तो तुरंत बात सुनी जाएगी. कार्यकर्ता मुझसे कहते हैं कि थाने से डंडा मार के भगा दिया. जिसपर मैंने कहा ऐसे जाओगे तो यही होगा न, मैं कितने फोन अटेंड कर सकता हूं, पार्टी सिंबल पहन के जाओ.
वहीं, मस्जिद में सपा की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म में महिलाओं को नीचे रखा गया है, पुरुष गलती करेगा और सजा महिला को मिलेगी. मुस्लिम धर्म में महिला का सम्मान है ही नहीं. मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद में नहीं घुसने देते हैं. जालीदार टोपी वाले महिलाओं के खिलाफ बोलते हैं. इसपर सपा को स्टैंड लेना चाहिए. मुस्लिम वोटर नाराज हो जाएगा इसलिए अखिलेश नहीं बोल रहे हैं.
समर्थ श्रीवास्तव