मेरठ: शादी में थूक लगाकर रोटी बनाते कारीगर का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

हाल में सोशल मीडिया पर एक शादी में बनते खाने का वीडियो वायरल हुआ है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी समारोह में एक कारीगर थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा तो लोगों ने वीडियो बना लिया. शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
शादी में थूक लगाकर रोटी बनाते युवक का वीडियो वायरल शादी में थूक लगाकर रोटी बनाते युवक का वीडियो वायरल

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का एक और मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की वीडियो मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के एक शादी समारोह का है. यहां पर एक युवक शादी में रोटी बनाने के लिए आया था और वह रोटी बनाते हुए उसपर थूक रहा था. वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद युवक को वहां पकड़ लिया गया. उस ने गलती मानते हुए माफी मांगी.

Advertisement

माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी से उठक बैठक लगवाई और वीडियो बनाया. इसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपी साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा में बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी. यहां हापुड़ से बारात आई थी. लड़की पक्ष ने जिस कारीगर को रोटी बनाने के लिए बुलाया था वह वहां पर रोटी बनाते हुए उसमें थूक डाल रहा था. ये हरकत वहां मौजूद लोगों ने देखी तो वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो में एक युवक तंदूर पर रोटियां बनाता हुआ दिखाई दे रहा है जहां वह बार-बार तंदूर में रोटी सेकने से पहले कच्ची रोटी पर अपना मुंह बिल्कुल करीब लाता है. आरोप है कि यह इस दौरान कारीगर रोटी पर थूक रहा है और फिर उसके बाद तंदूर में सेकने के लिए रोटी लगा देता है.

Advertisement

पकड़े जाने के बाद गलती मानने पर उससे  उठक बैठक लगवाकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले में साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसको गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement