UP: कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद पर चला हथौड़ा, मुस्लिम पक्षकारों ने खुद गिराया

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील अंतर्गत चिंतामणि गडहिया गांव में स्थित विवादित ‘गडहिया मस्जिद’ पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू हुई. यह मस्जिद वर्षों से गांव की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी थी, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था.

Advertisement
मुस्लिम पक्षकारों ने मस्जिद पर चलाया हथौड़ा मुस्लिम पक्षकारों ने मस्जिद पर चलाया हथौड़ा

संतोष सिंह

  • कुशीनगर,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील अंतर्गत चिंतामणि गडहिया गांव में स्थित विवादित ‘गडहिया मस्जिद’ पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू हुई. यह मस्जिद वर्षों से गांव की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी थी, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था.

मुस्लिम पक्षकारों ने खुद तोड़ा
गांव के लोगों और अन्य पक्षकारों द्वारा प्रशासन से कई बार शिकायत की गई थी कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद और ईदगाह का निर्माण किया गया है. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू की थी. लेकिन प्रशासनिक बुलडोजर पहुंचने से पहले ही मुस्लिम पक्षकारों ने खुद मस्जिद पर हथौड़ा चला दिया और ढांचे को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. मौके पर मजदूरों की मदद से मस्जिद और ईदगाह को गिराने का काम तेजी से जारी है.

Advertisement

गांववालों का कहना है कि यह जमीन ग्राम समाज की है और सरकारी रिकॉर्ड में सार्वजनिक भूमि के रूप में दर्ज है. वर्षों से इस पर अवैध निर्माण को लेकर विवाद बना हुआ था, जिसे अब मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वेच्छा से हटाया जा रहा है.

प्रशासन रख रहा नजर
प्रशासन की ओर से मौके पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई तनाव या कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो. अधिकारियों ने इसे शांति और सौहार्दपूर्ण समाधान की मिसाल बताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement