यूपी की जेलों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... 11 जिलों के जेल अधीक्षक और 22 जेलरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 जिलों के जेल अधीक्षकों और 22 जेलरों के तबादले कर दिए हैं. तबादले की इस सूची में लखनऊ, बुलंदशहर, बस्ती, एटा, रायबरेली, रामपुर, चित्रकूट और फिरोजाबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं. वहीं, जेलरों की तैनाती में भी मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, झांसी और मथुरा जैसे प्रमुख केंद्रों को नई ज़िम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
जेल अफसरों के हुए तबादले. (File Photo) जेल अफसरों के हुए तबादले. (File Photo)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए शनिवार को 11 जिलों के जेल अधीक्षकों और 22 जेलरों के तबादले कर दिए हैं. माना जा रहा है कि यह निर्णय जेल प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक मजबूत और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. तबादले की इस सूची में राज्य के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील ज़िले शामिल हैं. 

Advertisement

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, आर.के. जायसवाल को लखनऊ जिला जेल का वरिष्ठ जेल अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, बुलंदशहर जेल की कमान कोमल मंगलानी को सौंपी गई है. शशांक पांडेय को एटा से स्थानांतरित कर मैनपुरी जेल भेजा गया है. अन्य स्थानांतरित जेल अधीक्षकों में बस्ती, रायबरेली, रामपुर, चित्रकूट और फिरोजाबाद जिलों के अधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल... सात आईपीएस के बाद 20 PPS अफसरों के तबादले

इसके साथ ही कुल 22 जेलरों के भी स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं. Notable बदलावों में संतोष वर्मा को सेंट्रल जेल आगरा, हरवंश पांडेय को मेरठ, विकास कटियार को गाजियाबाद, अंजनी गुप्ता को झांसी और सुरेंद्र मोहन सिंह को मथुरा जेल का जेलर नियुक्त किया गया है. वहीं, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और मथुरा जैसे जिलों में भी नई तैनातियां की गई हैं. जेल विभाग के इस व्यापक फेरबदल को सरकार की ओर से प्रशासनिक मजबूती और बेहतर निगरानी व्यवस्था के तहत देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement