UP: कानपुर देहात में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, बदमाश अस्पताल में भर्ती

कानपुर देहात में देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर सफेद रंग की अपाचे बाइक से जा रहे तीन बदमाश भागने लगे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सूरज सिंह

  • कानपुर देहात,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बिकरू गांव के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों बदमाशों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस को देखकर भाग रहे थे.

Advertisement

पुलिस को देखकर भागने लगे थे बदमाश

मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के सरैया मोड का है. यहां देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर सफेद रंग की अपाचे बाइक से जा रहे तीन बदमाश भागने लगे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.

दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों पर फायर किया. पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

मोबाइल लूट को दिया था अंजाम

सीओ रसूलाबाद शिव ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बिकरू गांव निवासी साहिल और मेहताब उर्फ भूरा और एक शिवली निवासी इमरान है. इन तीनों ने मिलकर शिवली कोतवाली क्षेत्र में 6 दिसंबर को एक मोबाइल लूट की घटना की थी. पूछताछ में दोनों ने इस घटना को कबूल कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement