उत्तर प्रदेश के बलिया में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी युवक ने पुलिस थाने में आत्महत्या की कोशिश की. 19 साल के युवक से अपहरण के मामले को लेकर थाने में पूछताछ हो रही थी तभी उसने ये कदम उठा लिया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शुक्रवार को 15 साल की हिंदू लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.
एसपी ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कि शनिवार को लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची और 19 साल के अन्य समुदाय युवक का नाम बताया . उन्होंने आरोप लगाया कि वह उसे बहला-फुसलाकर ले गया था.
एसपी ने बताया कि रविवार को युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसने थाने परिसर में ही धारदार हथियार से अपना गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सदर मोहम्मद उस्मान को सौंपी गई है.
aajtak.in