थाने में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश... लड़की के किडनैप मामले में पुलिस कर रही थी पूछताछ

बलिया ने 15 साल की हिंदू लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस आरोपी युवक को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान युवक ने एक धारदार हथियार से अपने गले पर वार कर आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.

Advertisement
थाने में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश (ai image) थाने में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश (ai image)

aajtak.in

  • बलिया,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी युवक ने पुलिस थाने में आत्महत्या की कोशिश की. 19 साल के युवक से अपहरण के मामले को लेकर थाने में पूछताछ हो रही थी तभी उसने ये कदम उठा लिया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शुक्रवार को 15 साल की हिंदू लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisement

एसपी ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कि शनिवार को लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची और 19 साल के अन्य समुदाय युवक का नाम बताया . उन्होंने आरोप लगाया कि वह उसे बहला-फुसलाकर ले गया था.

 एसपी ने बताया कि रविवार को युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसने थाने परिसर में ही धारदार हथियार से अपना गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सदर मोहम्मद उस्मान को सौंपी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement