UP ATS की बलरामपुर में बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण रैकेट से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने बताया कि बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र से अवैध धर्मांतरण के रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान महबूब और नवीन बोहरा उर्फ जमालुद्दीन के रूप में हुई है. जमालुद्दीन मुंबई का रहने वाला है. ये लोग इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे.

Advertisement
ATS. (फाइल फोटो) ATS. (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

यूपी ATS ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके में अवैध धर्मांतरण रैकेट से जुड़े दो लोगों के गिरफ्तार किया है. ये इलाके में अन्य लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहे थे. यूपी एटीएस को शक है कि इन लोगों के तार अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं.

इन गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी देते हुए यूपी एटीएस ने बताया कि बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र से अवैध धर्मांतरण के रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान महबूब और नवीन बोहरा उर्फ जमालुद्दीन के रूप में हुई है. जमालुद्दीन मुंबई का रहने वाला है. ये लोग इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे.

Advertisement

UP ATS ने बताया कि उतरौला के माधुपुर कस्बे के रहने वाले पीर बाबा उर्फ झांगुर का बेटा महबूब है. इन लोगों ने ही नवीन बोहरा का धर्म परिवर्तन कर उसे जमालुद्दीन बनाया है.

UP ATS को शक है कि पीर बाबा उर्फ झांगुर बाबा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का रैकेट चला रहा है और इसके अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement