सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर लड़की पर चाकू से किया अटैक... पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लड़की पर सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल लड़की को परिजन तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. कानपुर में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
सिरफिरे युवक ने लड़की की कर दी हत्या. (File Photo: ITG) सिरफिरे युवक ने लड़की की कर दी हत्या. (File Photo: ITG)

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

यूपी के उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे युवक ने एक लड़की के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. शिकायत के बाद केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर का है. यहां अचलगंज थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव का रहने वाला 24 साल का दिलीप 22 साल की प्रीति से मिलने उसके घर गया था. 

आदर्श नगर पहुंचकर दिलीप जब लड़की से बात कर रहा था, तभी उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और घायल लड़की को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम. (Photo: Screengrab)

यह भी पढ़ें: 'मंडप से उठा ले जाऊंगा...', कौशांबी में सिरफिरे आशिक की धमकी से सहमा दुल्हन का परिवार, शादी में पुलिस फोर्स रही तैनात

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को रेफर कर दिया गया. रेफर होने के करीब 2 घंटे बाद लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक लड़की के परिजन कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. परिजन सीमा ने बताया कि आरोपी युवक को नहीं जानते हैं, न ही उसका नाम जानती हूं. फिलहाल परिजन इस मामले में अभी कुछ भी खुलकर बताने से बच रहे हैं. 

Advertisement

इस पूरे मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि अचलगंज निवासी दिलीप सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली लड़की से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़की को इलाज के लिए कानपुर हैलेट रेफर कर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement